अलाउद्दीन खिलजी का इतिहास | History of alauddin khilji भारत देश में सदियों से बहुत से आक्रान्ताओ ने हमला किया कभी लूट पाट के इरादे से तो कभी अपना राज्य फैलाने के लिए , उनमें से कुछ आक्रान्ताओ ने तो धन को लूट कर वापस अपने राज्य वहले गए लेकिन कुछ आक्रान्ताओ ने अपना राज्य यही पर बसाया और धीरे धीरे करके ईक बहुत बड़ा राज्य स्थापित कर लिया उदाहरण के लिए मुग़ल साम्राज्य , गुलाम वंश , तुगलक वंश आदि | इन साम्राज्यों के कुछ योद्धा तो बहुत ही कमजोर थे जो अपने राज्य को बाहरी आक्रमणों से बचा ना पाए , वही कुछ योद्धा तो ऐसे थे जिन्होंने ना सिर्फ अपने राज्य की रक्षा ही नहीं की बल्कि अपना राज्य का भी बहुत विस्तार किया | उन्ही में से एक योद्धा था अलाउद्दीन खिलजी जोकि खिलजी वंश का एक बहुत ही योग्य शासक था | जिसके इतिहास की चर्चा आज भी दुनिया में होती हैं | आपने पद्मावती फिल्म में भी अलाउद्दीन को जरूर देखा होगा , जोकि रानी पद्मावती को पाने के चित्तोडगढ़ पर हमला कर दिया | वो पहला ऐसा मुस्लिम आक्रांता था जोकि दक्षिण भारत तक जा पहुचा था | तो आईये आज मैं आपको अलाउद्दीन खिलजी का इतिहास बताता हु | अलाउद...
All types of knowledge topics and my thoughts are available here