ये था इतिहास का पागल सुल्तान क्या आप जानते हैं इतिहास में एक पागल राजा भी हुआ करता था | इतिहास में उसे मुहम्मद बिन तुगलक के नाम से जाना जाता हैं | मुहम्मद बिन तुगलक का पहला नाम फखरूद्दीन मुहम्मद जूना खां था | वह ज्ञासुद्दीन तुगलक का बड़ा बेटा था | अपने पिता के दिल्ली सल्तनत के समय वह एक शूरवीर योद्धा था और जिसकी वजह से सुल्तान ने उसे युवराज नियुक्त किया था | मुहम्मद तुगलक दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों में सबसे बुद्धिमान राजा था लेकिन उसमें व्यावहारिक बुद्दिमता का अभाव था , जिसके वजह से उसकी हर योजनाए असफल होती जा रही थी | दिल्ली की जगह देवगिरि को राजधानी बनाना (1327 ईस्वी ) मुहम्मद तुगलक ने 1327 ईस्वी में दिल्ली की जगह देवगिरि को अपनी राजधानी बनाने का सोचा | इसके कई कारण थे | (1) उसने सोचा कि देवगिरि साम्राज्य के केंद्र में सतिथ हैं और उसके द्वारा जीते गए सभी प्रदेश जैसे :- दिल्ली , गुजरात , लखनौती , द्वारसमुन्द्र , सतगांव , सुनरगांव , कंपिल आदि सभी लगभग एक समान दूरी पर सतिथ हैं | और देवगिरि से सभी राज्यों का शासन एक प्रकार से चलाया जा सकेगा | (2) सुल्तान से सो...
All types of knowledge topics and my thoughts are available here