बिहार में बीती रात हुआ रेल हादसा , ट्रैक से उतर गई कई बोगिया कल यानि कि बुधवार को बिहार के बक्सर रेल्वे स्टेशन के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना हो गई , जिसमें कि 4 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए | ये ट्रेन दिल्ली से कामाख्या जा रही थी | ट्रेन में सवार बहुत से लोगों ने बताया हैं कि बुधवार तकरीबन साढ़े 9 बजे उन्हे एक जोरदार झटका महसूस हुआ | जब उन्होंने बाहर देखा तो सभी हैरान हो गए , उन्होंने देखा कि ट्रेन की बोगिया पटरी से नीचे उतर गई हैं और बहुत से घायल हैं | इस दुर्घटना से अभी भी बहुत से यात्री खौफ में हैं | जब ये हादसा हुआ तब उस समय ट्रेन की रफ्तार 120 km प्रतिघण्टे के आस पास थी | घायलों में कुछ लोगों को मामूली सी चोटे आई हैं और कुछ थोड़ा ज्यादा घायल हैं | वैसे इस दुर्घटना के बाद हमारे देश के बहुत से नेताओ को राजनीति करने का मौका मिल गया हैं , जैसा कि उन्हे हर दुर्घटना में मिलता ही हैं | वैसे हमारे देश में मदद से पहले यहाँ के नेता राजनीति करने लगते हैं | जब ये दुर्घटना घटी तो उसके 1 घंटे के अंदर ही रैलवे प्रशासन और आस पास के गाँव वाले मदद के लिए या पहुचे औ...
All types of knowledge topics and my thoughts are available here