कौन थी एन फैंक जिसने हिटलर की तानाशाही के सारे राज खोल दिए आप में से बहुत से लोगों ने जर्मनी के तानाशाह हिटलर के बारे में जरूर सुना होगा , जिसने बहुत से यहूदियों का कत्लेआम किया और द्वितीय विश्व युद्ध में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , लेकिन मैं आपको आज हिटलर के बारे में नहीं बल्कि हिटलर के अत्याचारों से ग्रसित एक ऐसी ही यहूदी लड़की एन फैंक के बारे में बताऊँगा जिसने अपनी डायरी में अपने उन दिनों के अनुभव के बारे में बताया हैं जब हिटलर यहूदियों के ऊपर अत्याचार किया करता था |तो आज के इस लेख में हम आपको एन फ्रैंक के बारे में बताएंगे | नीदरलैन्ड में एक 13 वर्ष की लड़की को उसके जन्मदिन पर उसके पिता ने एक डायरी गिफ्ट की | 2 दिन बाद उसने उस डायरी को लिखना शुरू किया | उस समय एडोल्फ हिटलर अपने सैनिक कारवाहियों को अंजाम दे रहा था | उसने आस्ट्रिया , पोलैंड और चेकोसलोवाकिया जैसे देशों को हरा कर अपने अधीन कर लिया था | इसके बाद हिटलर ने जर्मनी में प्रवेश किया | ये डायरी जब एन फ्रैंक 13 वर्ष की थी | एन फ्रैंक के पिता ने अपने दफ्तर के ऊपर ही छुपने का निर्णय लिया , और इस तरह एन फ्रैंक की ...
All types of knowledge topics and my thoughts are available here